---Advertisement---

रमना: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई

On: January 25, 2025 2:36 PM
---Advertisement---

रोहित रंजन


रमना (गढ़वा): प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.इस अवसर पर सीओ सह बीडीओ विकास पाण्डेय के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई जो प्रखंड कार्यालय से मुख्य सड़क गुलहरी बांध,सर्वेश्वरी चौक श्रीहरि गणेश मोड़ से पुनः प्रखंड कार्यालय वापस आकर समाप्त हुआ.

रैली के दरम्यान छोड़ दो अपने सारे काम पहले चलो करे मतदान,वोट के लिए अपना समय निकाले,अपना जिम्मेदारी कभी न टाले.युवा बुजुर्ग हो नर नारी,वोट डालना है सभी की जिम्मेदारी सहित कई नारे लगाए.

इस अवसर पर बीडीओ विकास पांडे ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता रहा है. जागरूकता को लेकर प्रखंड कार्यालय सहित विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम किया गया है.उन्होंने विस्तार रूप से मतदाताओं को अपने राष्ट निर्माण में जागरूक होकर अपना मतदान करने की अपील की ताकि अपना राज्य व देश निरंतर आगे बढ़ता रहे.इसी तरह राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 10+2 स्कूल में भाषण खेल एवं रंगोली के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया.

इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी अजय सेठ,विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष देवेंद्र यादव,प्रखंड सहायक रामानुज शुक्ल,बीपीएम ग्रिजेश शर्मा,बीपीओ प्रभु टोप्पो,राहुल प्रकाश,रवि कुमार,सिराज अहमद,अब्दुल्लाह अंसारी,श्रीकांत मेहता,आनंद केशरी,आदर्श टोप्पो,पंचायत सेवक मंगल यादव,सहित कई लोग मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now