रोहित रंजन
रमना (गढ़वा): प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.इस अवसर पर सीओ सह बीडीओ विकास पाण्डेय के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई जो प्रखंड कार्यालय से मुख्य सड़क गुलहरी बांध,सर्वेश्वरी चौक श्रीहरि गणेश मोड़ से पुनः प्रखंड कार्यालय वापस आकर समाप्त हुआ.
रैली के दरम्यान छोड़ दो अपने सारे काम पहले चलो करे मतदान,वोट के लिए अपना समय निकाले,अपना जिम्मेदारी कभी न टाले.युवा बुजुर्ग हो नर नारी,वोट डालना है सभी की जिम्मेदारी सहित कई नारे लगाए.
इस अवसर पर बीडीओ विकास पांडे ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता रहा है. जागरूकता को लेकर प्रखंड कार्यालय सहित विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम किया गया है.उन्होंने विस्तार रूप से मतदाताओं को अपने राष्ट निर्माण में जागरूक होकर अपना मतदान करने की अपील की ताकि अपना राज्य व देश निरंतर आगे बढ़ता रहे.इसी तरह राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 10+2 स्कूल में भाषण खेल एवं रंगोली के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया.
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2025/01/img-20250125-wa00561393598657053100988-1024x768.jpg)