---Advertisement---

गारू में बेटियों की शिक्षा पर जागरूकता सेमिनार, अधिकारियों ने कहा- समाज सुधार की बुनियाद है बेटियों का सशक्तिकरण

On: December 10, 2025 10:25 AM
---Advertisement---

लातेहार: गारू प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय सभागार में मंगलवार को ‘बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत एक दिवसीय जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, अंचलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा और प्रखंड प्रमुख सीता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम ने कहा कि समाज की प्रगति बेटियों की शिक्षा पर निर्भर करती है। उन्होंने भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथाओं को समाज के लिए घातक बताया और जोर देकर कहा कि हर बेटी सुरक्षित, शिक्षित और सशक्त बने यही इस अभियान का उद्देश्य है।

अंचलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में आज भी अंधविश्वास और भूत-प्रेत जैसी मान्यताएँ लोगों को गलत दिशा में ले जा रही हैं। उन्होंने ग्रामीणों से जागरूक रहने और ऐसी कुरीतियों को त्यागने का आग्रह किया। उनका कहना था कि शिक्षा ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रमुख माध्यम है।

सेमिनार में विद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा, समानता और सामाजिक जागरूकता जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। शिक्षकों और छात्राओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल और सार्थक बनाया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now