---Advertisement---

एक्सिस म्यूचुअल फंड ने लॉन्च की एक्सिस मल्टी-एसेट एक्टिव एफओएफ, डायनेमिक एसेट एलोकेशन के लिए वन-स्टॉप समाधान

On: November 20, 2025 8:39 PM
---Advertisement---

रांची: एक्सिस म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को एक ही प्लेटफॉर्म पर विविध एसेट्स का संतुलित एक्सपोज़र देने के उद्देश्य से एक्सिस मल्टी-एसेट एक्टिव फंड ऑफ फंड (एफओएफ) लॉन्च किया है। यह ओपन-एंडेड स्कीम इक्विटी और डेट आधारित म्यूचुअल फंड स्कीमों के साथ-साथ गोल्ड व सिल्वर ईटीएफ में निवेश करेगी। एनएफओ अवधि 21 नवंबर 2025 से 5 दिसंबर 2025 तक रहेगी।

फंड का बेंचमार्क निफ्टी 500 टीआरआई, निफ्टी कंपोजिट डेट इंडेक्स, घरेलू गोल्ड और सिल्वर कीमतों का संयोजन होगा। न्यूनतम निवेश राशि 100 रूपये तय की गई है। पहले 12 महीनों में निवेश के 10 प्रतिशत तक रिडेम्पशन पर कोई शुल्क नहीं होगा, इसके बाद 1 प्रतिशत चार्ज लगेगा; 12 महीने बाद कोई शुल्क नहीं। फंड का प्रबंधन श्रेयश देवलकर, देवांग शाह, मयंक ह्यांकी और आदित्य पगारिया करेंगे। फंड का उद्देश्य क्वांटिटेटिव मॉडल और विशेषज्ञ समिति की मदद से इक्विटी, डेट, सोना और चांदी में डायनेमिक एलोकेशन के माध्यम से लंबी अवधि में बेहतर जोखिम-समायोजित रिटर्न उपलब्ध कराना है।

एक्सिस एएमसी के एमडी और सीईओ बी. गोपकुमार ने कहा कि यह फंड उन निवेशकों के लिए उपयोगी है जो बिना कई उत्पादों को संभाले एक ही जगह मल्टी-एसेट डाइवर्सिफिकेशन चाहते हैं। वहीं सीआईओ आशीष गुप्ता ने बताया कि मॉडल-आधारित अनुशासित एसेट एलोकेशन निवेशकों को मौके पकड़ने और जोखिम पर नियंत्रण रखने में मदद करेगा। यह फंड कम से कम दो वर्ष की अवधि के निवेशकों के लिए उपयुक्त माना गया है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now