---Advertisement---

पालकोट सीएचसी प्रांगण में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन

On: November 21, 2024 12:07 PM
---Advertisement---


विजय बाबा

पालकोट (गुमला): 21 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  पालकोट प्रांगण में आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर पूजा पल्लवी भगत डॉक्टर अमित कुमार, डॉक्टर सेवती हंसा, दंत चिकित्सा पदाधिकारी, पालकोट सहित सभी विभाग के पदाधिकारी व अस्पताल कर्मी उपस्थित थे। इस आयोजन में काफी संख्या में ग्रामीण आकर इस स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेते देखे गए।

पूछे जाने पर डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि इस तरह के आयोजन प्रत्येक महीना किया जाता है और इसका उद्देश्य है ग्रामीण लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना। चूंकि ग्रामीणों में जागरूकता की कमी के कारण वे जल्दी इन शिविर द्वारा मिलने वाला स्वास्थ्य लाभ को नही ले पाते है इसलिए इन्होंने ये भी कहा कि पालकोट सीएचसी के द्वारा प्रत्येक महीना  ऐसा आयोजन कर सभी रोगों का इलाज निशुल्क किया जाता है। इस शिविर मे कोई भी पैसा नही लिया जाता है इन्होंने प्रखण्ड क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में सभी लोग आकर लाभ लें।

आज के इस कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पूजा पल्लवी भगत, डॉक्टर अमित कुमार, डॉक्टर सेवती हंसा, डॉक्टर  अमित कुमार, सहित ग्रामीण सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now