---Advertisement---

बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार; एनकाउंटर में एक को लगी गोली

On: August 12, 2025 4:26 PM
---Advertisement---

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए राजस्थान से 5 लोगों को गिरफ्तार किया। बरामदगी के दौरान एक आरोपी, पुलिस से मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, यह मॉड्यूल शहीद भगत सिंह नगर में शराब की दुकान पर हमले की साजिश रच रहा था और स्वतंत्रता दिवस पर हमले की योजना थी। पुलिस ने उनके पास से एक हथगोला और एक .30 बोर की पिस्तौल, दो कारतूस और .30 बोर के 2 खाली खोखे बरामद किए।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि जालंधर की काउंटर इंटेलिजेंस और एसबीएस नगर पुलिस ने संयुक्त अभियान में पाकिस्तान समर्थित बीकेआई आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। यह नेटवर्क हरविंदर रिंदा के निर्देश पर मनु अगवान, गोपी नवाशहरिया और जीशान अख्तर चला रहे थे। राजस्थान के टोंक और जयपुर से पांच गुर्गों की गिरफ्तारी कर भविष्य के हमलों की साजिश नाकाम की गई।

डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को विदेश में बैठे जीशान अख्तर और बीकेआई सरगना मनु अगवान से निर्देश मिल रहे थे, जो पाकिस्तान स्थित हरविंदर रिंदा के साथ काम कर रहा है। बरामदगी के दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी, जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और उसे एसबीएस नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि एसबीएस नगर स्थित नवांशहर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now