ख़बर को शेयर करें।

पलामू: पलामू जिले में हुए चर्चित बबलू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पलामू की पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने रविवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। मृतक युवक बबलू का पिछले पांच वर्षों से काजल कुमारी नामक युवती के साथ प्रेम संबंध था।

शादी के बाद भी जारी रहा प्रेम प्रसंग

एसपी ने बताया कि काजल कुमारी की शादी वर्ष 2022 में हो चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद वह लगातार बबलू से संपर्क में थी और उससे फोन पर बातचीत करती रहती थी। रक्षाबंधन के अवसर पर काजल अपने मायके आई थी। इसी दौरान 15 अगस्त को उसने बबलू को मिलने के लिए बुलाया।

परिजनों ने बना डाला हत्या का षड्यंत्र

जैसे ही परिजनों को काजल और बबलू के रिश्ते की भनक लगी, उन्होंने इस संबंध को खत्म करने के लिए खौफनाक साजिश रच डाली। 15 अगस्त की रात काजल के घर पहुंचने पर बबलू को बुलाया गया और घरवालों ने काजल को घर के भीतर बंद कर दिया। इसके बाद बबलू को पकड़कर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई।

रेलवे लाइन पर फेंका शव

हत्या के बाद परिजनों ने साक्ष्य छुपाने की नीयत से बबलू के शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया। इससे ट्रेन की चपेट में आने के कारण शव दो हिस्सों में कट गया और पुलिस को शुरुआत में यह हादसा प्रतीत हुआ।

आवेदन पर हुई कार्रवाई, चार गिरफ्तार

सदर थाना प्रभारी लाल जी को मृतक के परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताते हुए आवेदन दिया गया था। जांच के बाद पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त


1. योगेन्द्र यादव
2. राकेश यादव
3. कलावती देवी

4. बृक्ष यादव

बरामदगी

1. हत्या में प्रयुक्त रस्सी
2. एक गमछा
3. एक मोबाइल फोन

4. एक मोटरसाइकिल

एसपी रिष्मा रमेशन ने कहा कि इस हत्याकांड में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने सबूतों के आधार पर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है।