---Advertisement---

उत्पाद सिपाही बहाली: शारीरिक परीक्षा के दौरान 10 अभ्यर्थियों की मौत का दावा, बाबूलाल मरांडी ने की जांच और मुआवजे की मांग

On: September 1, 2024 5:11 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड में उत्पाद सिपाही बहाली के लिए जारी शारीरिक परीक्षा के दौरान कुछ अभ्यर्थियों की मौत हो गई है। राज्य में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दावा किया कि अभियान के दौरान 10 अभ्यर्थियों की मौत हुई है। भाजपा की झारखंड ईकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने 10 अभ्यर्थियों की मौत होने का दावा करते हुए मामले की न्यायिक जांच और मृतकों के आश्रितों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की।

उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों की ओर से अव्यवस्था की वजह से यह मौतें हुई हैं। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया है कि उम्मीदवारों को आधी रात से कतारों में खड़ा किया जा रहा है और अगले दिन चिलचिलाती धूप में दौड़ना पड़ रहा है। भर्ती केंद्रों पर स्वास्थ्य सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है।

वहीं पुलिस ने भी जानकारी दी कि आबकारी विभाग की कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के लिए शारीरिक परीक्षण के दौरान कुछ अभ्यर्थियों की मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड आबकारी कांस्टेबल प्रतियोगी परीक्षा के तहत शारीरिक परीक्षा रांची, गिरिडीह, हजारीबाग, पलामू, पूर्वी सिंहभूम और साहेबगंज जिलों के सात केंद्रों पर आयोजित की गई थी। बयान में कहा गया कि दुर्भाग्यवश शारीरिक परीक्षा के दौरान कुछ केंद्रों पर कुछ अभ्यर्थियों की मौत हो गई। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और मौत के पीछे के कारण का पता लगाया जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now