---Advertisement---

बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की ली जानकारी

On: July 9, 2025 11:17 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मुलाकात की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा, “दिल्ली में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से मुलाकात कर झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। हम सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

इधर, शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए झामुमो, भाजपा और कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने भी चिंता जताई है। सभी ने मिलकर झारखंड के वरिष्ठ नेता की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की है।

शिबू सोरेन झारखंड की राजनीति में एक बड़ा नाम रहे हैं और राज्य की नींव रखने वालों में शामिल माने जाते हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर पूरे राज्य में चिंता की लहर है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now