---Advertisement---

पीएम मोदी से मिले बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार हुई मुलाकात

On: March 16, 2025 10:18 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पहली बार दिल्ली दौरे पर गए। चुनाव में हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की ये पहली मुलाकात है।

झारखंड चुनाव में जिस तरह से बीजेपी की हार हुई वो पार्टी के लिए चिंता का विषय था। माना जा रहा था कि प्रदेश नेताओं से केंद्रीय नेतृत्व की नाराजगी है इसलिए करीब चार महीने बाद नेता प्रतिपक्ष का चयन किया गया। इसी बीच रघुवर दास जो ओडिशा में राज्यपाल थे उन्होने भी पद छोड़ने के बाद झारखंड की राजनीति में एक बार फिर से एंट्री कर ली।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान झारखंड की वर्तमान राजनीति और आगे की योजनाओं को लेकर बाबूलाल मरांडी ने नरेंद्र मोदी से चर्चा की। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। चर्चा के दौरान प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियों, विकास कार्यों और भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श हुआ। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश को प्रगति के नए आयाम देने के लिए हम सभी संकल्पित हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now