---Advertisement---

सीआईडी की भूमिका पर बाबूलाल मरांडी का सीएम हेमंत पर निशाना, आतंकी गतिविधियों को लेकर भी जताई चिंता

On: July 31, 2025 8:55 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

रांची: झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को राज्य की कानून व्यवस्था और सुरक्षा एजेंसियों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की सीआईडी जरूरत से ज्यादा सक्रिय होकर अब व्यक्तिगत हितों की पूर्ति और उगाही का हथियार बनती जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील की कि वे सीआईडी की गतिविधियों पर अन्य माध्यमों से निगरानी रखें, ताकि सरकार की छवि धूमिल न हो।

मरांडी ने चेतावनी दी कि यदि मुख्यमंत्री ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो यह उनके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। उन्होंने इसे “बिना मांगी सलाह” करार देते हुए कहा कि सरकार को सचेत रहने की आवश्यकता है।

आतंकी गतिविधियों को लेकर जताई गंभीर चिंता

मरांडी ने झारखंड में आतंकी गतिविधियों के पनपने पर चिंता जताई। उन्होंने गुजरात एटीएस द्वारा बेंगलुरु से कोडरमा की शमा परवीन की गिरफ्तारी का उल्लेख किया, जो अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़ी पाई गई थी। शमा इंटरनेट मीडिया के जरिए आतंकी विचारधारा का प्रचार कर रही थी।

उन्होंने दावा किया कि रांची, जमशेदपुर, लोहरदगा और हजारीबाग जैसे जिलों से भी आतंकी गतिविधियों की सूचनाएं मिल रही हैं। इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि पुलिस को सख्त निर्देश दिए जाएं ताकि आतंकी नेटवर्क की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जा सके।

कोचिंग योजना में घोटाले के आरोप

भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने आदिवासी छात्रों की कोचिंग योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति शिक्षण उत्थान कार्यक्रम के तहत 300 छात्रों को नीट और जेईई कोचिंग दिलाने की योजना के टेंडर में अनियमितताएं बरती गई हैं।

उन्होंने टेंडर प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की और सरकार पर शैक्षणिक योजनाओं के नाम पर घोटाले करने का आरोप लगाया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now