रांची: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए इंडिया और एनडीए गठबंधन दोनों ने ताल ठोकते हुए अपने-अपने प्रत्याशियों का नामांकन 17 अगस्त को करा दिया है। इंडिया गठबंधन की ओर से प्रत्याशी बेबी देवी और एनडीए की ओर से यशोदा देवी ने आज डुमरी एसडीओ ऑफिस पहुंचकर नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
खबरों के मुताबिक एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के साथ आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, पूर्व सांसद डॉ रविन्द्र राय, विधायक रणधीर सिंह,विधायक नारायण दास, डुमरी भाजपा नेता प्रदीप साहू नामांकन के दौरान मौजूद थे।
जबकि इंडिया की प्रत्याशी बेबी देवी के साथ नामांकन के दौरान झामुमो विधायक मथुरा महतो, पर्व विधायक जयमंगल सिंह, योगेंद्र महतो सुदिव्य कुमार सोनू, सरफराज अहमद, माले विधायक बिनोद सिंह मौजूद थे।
गौरतलब हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में आजसू प्रत्याशी दूसरे नंबर पर थे। झामुम की ओर से जगन्नाथ महतो ने जीत हासिल की थी लेकिन इस बार भाजपा और आजसू के गठबंधन के चलते एनडीए को इस सीट पर फतह की पूरी आस जग गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक डुमरी उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को वोटिंग होगी वहीं 8 सितंबर को मतों की गिनती की जाएगी। 17 अगस्त तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगी। 18 अगस्त नाम वापसी की अंतिम तिथि तय किए जाने की खबर है।
डुमरी विधानसभा सीट से झामुमो विधायक और प्रदेश के पूर्व शिक्षा और उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो का बीते 6 अप्रैल को चेन्नई में इलाज के दौरान निधन हो गया था। उनके निधन से खाली हुई सीट पर अगले
बता दें कि स्वर्गीय जगन्नाथ महतो की मृत्यु के 6 महीने में उपचुनाव कराना था। संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक 5 अक्टूबर तक यहां चुनाव संपन्न हो जाना चाहिए था और निर्वाचन आयोग ने 1 माह पूर्व ही 5 सितंबर को मतदान कराने का फैसला किया था।