---Advertisement---

रांची में 1996 से बंद बेकन फैक्ट्री को किया जाएगा पुनर्जीवित : शिल्पी नेहा तिर्की

On: February 11, 2025 5:33 PM
---Advertisement---

रांची: रांची के कांके में स्थित 1996 से बंद बेकन फैक्ट्री को पुनर्जीवित करने की पहल अब दिखने लगी है। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आज इस फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मंत्री ने कहा कि इस बंद फैक्ट्री को पुनः शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी चर्चा की गई है। एक समय में यह फैक्ट्री एशिया की सबसे बड़ी बेकन फैक्ट्री हुआ करती थी, लेकिन महज 25 हजार रुपए की वजह से यह बंद हो गई। सूकर मांस के विभिन्न प्रकार के रेडी-टू-इट व्यंजन तैयार कर “रैनबेक” ब्रांड के नाम से ब्रांडिंग की जाती थी।

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि इस फैक्ट्री के फिर से शुरू होने से सूकर पालन से जुड़े लोगों को लाभ होगा। सूकर पालकों के व्यवसाय में वृद्धि होगी। इसके साथ ही मंत्री ने यह भी कहा कि ब्यूरोक्रेट्स पर पूरी तरह से निर्भर रहकर किसी काम को नहीं छोड़ा जा सकता है। हमें अपनी इच्छाशक्ति से काम करते हुए सकारात्मक परिणाम हासिल करने का प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत वितरण किए जा रहे पशु अगर विभाग के फार्म सेंटर में तैयार किए जाएं, तो यह और भी बेहतर होगा। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र और बत्तख प्रजनन प्रक्षेत्र, होटवार की स्थिति देखकर नाराजगी जताई। यहां बनाए गए शेड की गुणवत्ता बेहतर नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई।

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने स्पष्ट शब्दों में भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान (IAHP) और टीका औषधि लैब के बेहतर उपयोग पर बल दिया और कहा कि विभाग हर स्तर पर सहयोग करने के लिए तैयार है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now