सरायकेला: एसीबी की टीम ने सरायकेला में ग्रामीण विकास विभाग के बड़ा बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ग्रामीण विकास विभाग के बड़ा बाबू खेत्र मोहन महतो बीमा का पैसा निकलवाने के नाम पर पैसा मांग रहा था। ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल सरायकेला- खरसावां के लिपिक खेत्र मोहन महतो को जमशेदपुर एसीबी की टीम ने सोमवार को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है। एसीबी ने लिपिक को जिला मुख्यालय के बाहर चाय दुकान पर रिश्वत लेते पकड़ा उसके बाद कार्यालय में लाकर नोटों की गिनती कराई उसके बाद विधिवत हिरासत में लेकर अपने साथ जमशेदपुर एसीबी मुख्यालय ले गई है। एसीबी के इस कार्रवाई के बाद जिला मुख्यालय में हड़कंप मच गया है।