---Advertisement---

रांची से पटना आ रही वंदे भारत ट्रेन से नोटों से भरा बैग बरामद, एक गिरफ्तार

On: August 11, 2024 2:45 PM
---Advertisement---

Patna: पटना जंक्शन पर रांची से पटना आ रही वंदे भारत ट्रेन से आरपीएफ ने नोटों से भरा ट्राॅली बैग बरामद किया है। जिसमें 50 लाख कैश था। इतनी बड़ी मात्रा में कैश देखकर आरपीएफ भी हैरान रह गई। शक के आधार पर पुलिस ने युवक की चेकिंग की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से दो स्मार्ट वॉच भी जब्त की हैं। आरोपी झारखंड के रामगढ़ का रहने वाला है, जिसकी पहचान बजरंग सिंह ठाकुर के तौर पर हुई है। युवक से पूछताछ की गई। जिसमें उसने बताया कि 50 लाख की रकम पटना में किसी शख्स को देनी थी। हालांकि वो शख्स कौन है, इस बारे में आरोपी ज्यादा कुछ नहीं बता पाया है। फिलहाल पुलिस अब आगे की जांच में जुट गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now