जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना अंतर्गत डीबी रोड में मनोज कुमार नामक व्यक्ति के रेडीमेड कपड़े की दुकान का शटर का ताला तोड़कर चोरों ने तकरीबन ₹100000 के कपड़ों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना बीती रात की बताई जा रही है।
इस संदर्भ में पीड़ित दुकानदार मनोज कुमार ने बागबेड़ा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आसपास के दुकानों की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लग गई है।
बता दें कि आए दिन चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में खौफ का माहौल कायम है।