---Advertisement---

बहराइच: किसान ने लहसुन बुवाई से इनकार पर दो किशोरों को उतारा मौत के घाट, फिर परिवार के साथ लगाई आग; 6 की मौत

On: October 2, 2025 5:22 PM
---Advertisement---

बहराइच: उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले में मंगलवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब पुलिस को एक ही मकान से छह शव बरामद हुए। मृतकों में चार मासूम बच्चे, एक महिला और एक पुरुष (आरोपी) शामिल हैं। घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है।

बहराइच जिले के निंदुनपुरवा टेपरहा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां खेत में लहसुन की बुवाई को लेकर हुई कहासुनी ने पूरे गांव को मातम में डुबो दिया।

जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी विजय कुमार सुबह अपने खेत में लहसुन की बुवाई करना चाहता था। इस दौरान उसके घर पर गांव के दो किशोर – 14 वर्षीय सूरज यादव और 13 वर्षीय सनी वर्मा पहुंचे। विजय ने दोनों से बुआई में मदद करने को कहा, लेकिन किशोरों ने मना कर दिया। इस पर विजय आपा खो बैठा और गुस्से में आकर उसने गड़ासे से दोनों किशोरों पर हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

इस जघन्य कृत्य के बाद विजय ने और भी भयावह कदम उठाया। बताया जाता है कि उसने अपने घर के आंगन में पत्नी और दो बेटियों के साथ खुद को कमरे में बंद कर लिया और कमरे में आग लगा दी। कुछ ही देर में आग की लपटों ने पूरे कमरे को घेर लिया। देखते ही देखते विजय, उसकी पत्नी और दोनों मासूम बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई।

इतना ही नहीं, घर में बंधे चार मवेशी भी जिंदा जलकर राख हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। गांव में एक ही परिवार और दो किशोरों की मौत से कोहराम मचा हुआ है। हर कोई इस हैवानियत भरे कृत्य से स्तब्ध है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पड़ताल कर रही है कि आखिरकार विजय ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आसपास के इलाके में मातम पसरा हुआ है और लोग इस खौफनाक वारदात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें