सिल्ली:- हिंडालको मुरी वर्क्स के सीएसआर विभाग की ओर से सोमवार के दिन सिल्ली पुलिस की अनुरोध पर 12 बैरकेटिंग उपलब्ध कराया गया। हिंडालको एचआर हेड अरुण राय ने मौके पर कहा कि सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाने का हर प्रयास निरंतर किया जा रहा है और इसी कड़ी में बैरकेटिंग दिया गया ताकि सिल्ली पुलिस बैरकेटिंग का इस्तेमाल कर सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित कर सके। वहीं थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि बैरकेटिंग के सहारे सड़कों पर आवागमन सुगम होगा और यातायात को नियंत्रित करने में काफी सहूलियत होगी। इस मौके पर हिंडालको सीएसआर के हेड अनिल सिंह,मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्याम कुमार, कुमार अभिषेक,सिल्ली थाना के अवर निरीक्षक मुकेश कुमार कुशवाहा, अरुण कुमार यादव,विकास कुमार पासवान एवं रवि कुमार वर्मा समेत थाना के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।