---Advertisement---

गुमला: मोहर्रम पर टोटो में फिलिस्तीनी झंडा लहराने एवं नारा लगाने के मामले को लेकर बजरंग दल ने डीसी व एसपी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

On: July 19, 2024 4:36 PM
---Advertisement---

गुमला: मोहर्रम पर्व पर टोटो में फिलिस्तीनी झंडा लहराने, नारा लगाने तथा राष्ट्र विरोधी कार्य करने को लेकर बजरंग दल ने शुक्रवार को उपायुक्त और एसपी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।

सौंपे विज्ञापन में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया व्हाट्सएप पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कई युवक फिलीस्तीनी झंडा लहरा रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा पिस्टल भी लहराने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। यह कार्य राष्ट्र विरोधी है और बजरंग दल इसकी घोर निंदा करता है। वही बजरंग दल के सदस्यों ने इस मामले में दो लोगों जस्टिस रेहान पिता रजक मौलाना और आरिफ पिता अकबर के नाम बताएं हैं। वहीं बजरंग दल ने कहा टोटो में अक्सर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है।

पूर्व में भी बजरंगबली का झंडा असामाजिक तत्वों के द्वारा जलाया गया था। वहीं मंदिर में मांस भी फेंका गया था। वर्तमान में टोटो में अवैध रूप से बूचड़खाने भी चलाए जा रहे हैं। प्रशासन को इस बात की खबर भी है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा गुमला जिला में जब से रोहिंग्या घुसपैठी की संख्या बढ़ी है तब से चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। वही नशीले पदार्थों का सेवन भी काफी हद तक बढ़ गया है। प्रतिदिन गौ तस्करी का मामला भी सामने आ रहा है। लेकिन इन सभी विषयों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है जो चिंता का विषय है। आगे कहा कि जिले में जितने भी रोहिंग्या घुसपैठी रह रहे हैं, उनकी पूर्ण रूप से जांच होनी चाहिए।

आवेदन सौंपने वालों में केशव चंद्र साय,मुकेश सिंह, मनोज साहू, वैद्यनाथ मिश्रा,सुरेंद्र साहु,रविंद्र सिंह,शिवा गुप्ता,जय सिंह शामिल थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now