शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– विश्व हिंदू परिषद की इकाई बजरंग दल के द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी शौर्य जागरण रथ यात्रा के स्वागत की तैयारी को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता जोर-जोर से जुटे हुए हैं। शौर्य जागरण यात्रा के प्रचार प्रसार के लिए शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पोस्टर एवं पंपलेट भी लगाए गए हैं। वहीं पूरे प्रखंडों में प्रचार वाहन द्वारा प्रचार भी कराया जा रहा है। आगामी 28 सितंबर दिन गुरुवार को श्री बंशीधर मंदिर के प्रांगण में दोपहर 3:00 बजे से आयोजित विशाल धर्म सभा को सफल बनाने के लिए बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष गौरव पांडे की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई। बैठक में मुख्य रूप से विहिप के जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप देव भी शामिल हुए।

इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ निर्धारित कार्यक्रम को भव्य बनाने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। आगामी 28 एवं 29 को श्री बंशीधर मंदिर प्रांगण में हजारों हजार की संख्या में राम भक्तों को एकत्रित होने की अपील की गई। रांची स्थित धुर्वा के जगन्नाथ मैदान में आगामी 8 अक्टूबर को हिंदू महा सम्मेलन पर भी कई दिशा निर्देश दिए गए। 28 सितंबर को दोपहर 3:00 बजे से श्री बंशीधर मंदिर के प्रांगण में विशाल धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्म भूमि अयोध्या से विद्वान संत महात्माओं का आगमन होगा। सभा में हजारों हिंदू जनमानस की उपस्थिति रहेगी। अनेक संतों एवं अखिल भारतीय अधिकारियों का मार्गदर्शन और आर्शीवर्चन प्राप्त होगा। 29 सितंबर को सुबह 8:00 बजे से शौर्य जागरण यात्रा का श्री राम रथ को निकाला जाएगा। बैठक में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित करने एवं धार्मिक आस्था केंद्रों के साथ-साथ प्रांत के उन क्रांति वीरों को भी स्मरण किया जाएगा। जिन्होंने अपने समाज, देश, धर्म,संस्कृति की रक्षा के लिए अपनी प्राणों की आहुति दे दी।
