---Advertisement---

बलोच आर्मी का पाकिस्तान सेना पर फिर बड़ा हमला!बमबारी का दावा, 10 सैनिकों की मौत

On: April 26, 2025 4:51 AM
---Advertisement---

पाकिस्तान : पहलगाम में आतंकी हमले के के कारण भारत और पाकिस्तान में भारी तनाव का माहौल है इसी बीच बलूच लिबरेशन आर्मी केद्वारा भी पाकिस्तान आर्मी पर फिर एक बहुत बड़ा हमले की खबर आ रही है।क्वेटा के पास एक घातक हमले में, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने रिमोट कंट्रोल वाले इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल करके पाकिस्तानी सेना के काफिले पर बमबारी करने की जिम्मेदारी ली है।

यह हमला मार्गट इलाके में हुआ, जहाँ BLA के आधिकारिक बयान के अनुसार, विस्फोट में दस पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, जब उनका वाहन नष्ट हो गया।

BLA के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने एक प्रेस विज्ञप्ति में हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि बलूच लड़ाकों ने इस क्षेत्र में “कब्ज़ा करने वाली ताकतों” के खिलाफ सफलतापूर्वक ऑपरेशन को अंजाम दिया। समूह ने इस हमले को बलूचिस्तान में अपने प्रतिरोध प्रयासों की निरंतरता के रूप में संदर्भित किया। यह नवीनतम हमला पिछले महीने इसी अलगाववादी समूह से जुड़ी एक हाई-प्रोफाइल घटना के बाद हुआ है। उस मामले में, BLA के उग्रवादियों ने बोलन में जाफ़र एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था, जिसमें 339 यात्री बंधक थे।

अपहरण का यह मामला जानलेवा साबित हुआ, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई। क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन को उस समय रोक दिया गया, जब आतंकवादियों ने ट्रैक पर विस्फोटक लगा दिए, जिससे कई डिब्बे और इंजन सुरंग के अंदर आंशिक रूप से पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने अभी तक IED हमले के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। कथित तौर पर जांच चल रही है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now