---Advertisement---

बलूच लिबरेशन आर्मी का बड़ा दावा, रातों-रात 102 पाकिस्तानी सैनिकों को किया ढेर

On: August 27, 2024 4:17 AM
---Advertisement---

पाकिस्तान: बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने दावा किया है कि उसने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ ऑपरेशन हेरोफ (OperationHerof) शुरू किया है। बीएलए के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि इस ऑपरेशन के शुरू होने के छह घंटों के अंदर 102 पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं। 100 से ज्यादा घायल हैं, जबकि 22 से अधिक सैन्य, पुलिस और लेवी कर्मियों को पकड़ने का भी दावा किया गया है। वहीं, पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ में 21 आतंकवादियों को मार गिराया है।

बीएलए के बयान के अनुसार, बेला में पाकिस्तान के मिलिट्री बेस पर हुए हमले के दौरान 40 से अधिक सैनिक मारे गए। बयान में कहा गया है कि बीएलए के फियादीन यूनिट ने बेस के एक बड़े हिस्से पर कब्जा बनाया हुआ है। इस ऑपरेशन में बीएलए की मजीद ब्रिगेड के आत्मघाती हमलावर भी शामिल हैं। बीएलए के लड़ाकों ने बलूचिस्तान में सभी हाइवे पर चेकपॉइंट स्थापित करके कब्जा कर लिया है। इसमें बलूच लिबरेशन आर्मी के फतह स्क्वाड और स्पेशल टैक्टिकल ऑपरेशन स्क्वाड (STOS) शामिल हैं। बयान में कहा गया है, “अब तक, सेना के साथ नाकाबंदी और झड़पों में 62 सैन्यकर्मियों की मौत हो चुकी है, जिससे मारे गए दुश्मन सैन्य कर्मियों की कुल संख्या 102 हो गई है।”

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now