---Advertisement---

फिर रक्तरंजित हुआ बलूचिस्तान, बंदूकधारियों ने की 20 खननकर्मियों की हत्या, 7 घायल

On: October 11, 2024 4:11 AM
---Advertisement---

बलूचिस्तान (पाकिस्तान): अशांत बलूचिस्तान प्रांत के डुकी जिले में बंदूकधारियों ने 20 खननकर्मियों की हत्या कर दी और सात अन्य को घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक बंदूकधारियों ने गुरुवार (10 अक्टूबर) देर रात डुकी में एक कोयला खदान में कामगारों के आवास पर हमला किया। उन्होंने लोगों को इकट्ठा किया और फिर गोलीबारी शुरू कर दी। ज्यादातर पीड़ित बलूचिस्तान के पश्तून भाषी इलाकों से थे। मृतकों में तीन अफगान थे, जबकि अफगानिस्तान के चार अन्य लोग घायल हुए हैं।

यह हमला हाई-प्रोफाइल शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन से कुछ दिन पहले हुआ है, जिसकी अध्यक्षता पाकिस्तान कर रहा है। यह शिखर सम्मेलन 16 और 17 अक्टूबर को इस्लामाबाद में होने वाला है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now