राजेश कुमार साव
बालूमाथ (लातेहार): बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित बड़का बालूमाथ मुहल्ले में रविवार को रंग में मिलाये जाने वाले तारपीन का तेल पीने से एक बच्चे की मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रितिक राज (20 माह) पिता बैजनाथ गंझु ग्राम बड़का बालूमाथ थाना बालूमाथ निवासी ने गलती से घर में बोतल में रखे तारपीन के तेल को पानी समझकर पी लिया। जिससे बच्चे की सांस अटकने लगी।
घटना के बाद परिजनों द्वारा बच्चे को आनन-फानन में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर कर दिया। रिम्स ले जाने के क्रम में बीजूपाड़ा ग्राम के समीप बच्चे ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।














