लातेहार: बालूमाथ अंतर्गत शेरेगडा पंचायत में 24 कुंडीय गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में 24 घंटे का गायत्री महायज्ञ प्रारंभ हो गया है। शेरेगड़ा अहरी मोड़ के सामने झंडा तोलन कर महायज्ञ का प्रारंभ किया गया। उसके बाद कलश यात्रा एवं शोभायात्रा के लिए गांव भ्रमण के साथ पूजा शुरू किया गया।
