बालूमाथ: कांवारियों से भरी सवारी गाड़ी बिजली के खंभे से टकराई, करंट से पांच की मौत, पांच घायल, दो रिम्स रेफर

On: August 1, 2024 3:12 PM

---Advertisement---
बालूमाथ (लातेहार): बालूमाथ के टमटम टोला में गुरुवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें पांच कांवरियों की दर्दनाक मौत हो गई है।
दरअसल, रांची चतरा मुख्य मार्ग पर बालूमाथ स्थित टमटम टोला के समीप काँवारियों से भरी सवारी गाड़ी बिजली के खम्भे से टकरा गई। जिससे बिजली की करंट की चपेट में आने से चालक समेत पांच की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में पांच घायल घायल भी हैं जिनमे दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल दोनों काँवारियों को रिम्स रेफर कर दिया गया है। चिकित्सक ने बताया कि दो रेफर हुए काँवारियों की स्थिति गंभीर है।
मिली जानकारी के अनुसार धाधू पंचायत के मकईयाटाड से काँवारियों का एक दल देवघर स्थित बाबाधाम से वापस लौट रहा था। लौटने के क्रम में बालूमाथ स्थित टमटम टोला के पास सवारी गाड़ी का चालक को झपकी आ गई और सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से टकरा गई। जिससे 11 हज़ार वोल्ट प्रवाहित बिजली की करंट दौड़ने से दर्दनाक घटना सामने आई है।
बताया जाता है कि सवारी गाड़ी में चालक समेत लगभग 19 लोग सवार थे। घटना स्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम एवं बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्ययाय दल वल के साथ पहुँच कर बचाव कार्य में लग कर घायलों को अस्पताल पहुँचाया।
हादसे में पांच की दर्दनाक मौत
1. रंगीली कुमारी (12) पिता सच्चू यादव उर्फ सचेंद्र यादव हेमपूर मकईयाटाड,
2. अंजली कुमारी (15) पिता राज कुमार यादव, हेमपुर मकईयाटाड
3. सवारी चालक दिलीप उरांव (24) पिता विष्णु देव उरांव, चितरपुर
4. सविता देवी (30) सुरेंद्र यादव, हेमपुर मकईयाटाड
5. शांति देवी (62) पति स्व. बोधा उरांव मकईयाटाड,हेमपुरधा
हादसे में घायल
1.चरकू यादव (35) पिता नागेश्वर यादव, भैसादोन (रिम्स रेफर)
2. हणेश यादव (50) पिता स्वर्गीय गजाधर यादव, भैसादोन (रिम्स रेफर)
3. हरिनंद यादव (50) वर्ष पिता दिलमन यादव
4. परमेश्वर यादव उम्र (18) पिता दुखन यादव
5. रीना कुमारी (21) पिता बाबूलाल उरांव