---Advertisement---

बालूमाथ: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, युवक-युवती की मौके पर मौत

On: November 2, 2025 10:38 PM
---Advertisement---

राजेश कुमार साव

बालूमाथ (लातेहार): रविवार सुबह करीब 8 बजे बालूमाथ-लातेहार मार्ग पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के पकरी ग्राम स्थित झाबर मोड़ के पास एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक और युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान पूनम कुमारी (18 वर्ष), पिता इंद्रदेव उरांव, निवासी खपरा टोली, ग्राम लावागड़ा, थाना हेरहंज और अनुज उरांव (20 वर्ष), पिता जगदीश उरांव, निवासी ग्राम डहु, थाना टंडवा, जिला चतरा के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और पकरी गांव के मोड़ पर चालक बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सका। बेकाबू होकर मोटरसाइकिल सीधी सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार दोनों बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू ग्राम में आयोजित जतरा मेला देखकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान झाबर मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। परिजनों ने बताया कि युवती शनिवार दोपहर घर से निकली थी।

हादसे के बाद 108 एंबुलेंस से दोनों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर संजय सिद्धार्थ ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, बालूमाथ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजने की तैयारी शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now