---Advertisement---

बालूमाथ: करमा पूजा सामग्री लेकर बाइक से घर वापस लौट रहे दो सगे भाई सड़क दुर्घटना में घायल, एक रिम्स रेफर

On: September 15, 2024 3:31 AM
---Advertisement---

राजेश साव        

बालूमाथ (लातेहार): शनिवार की शाम करीब छह बजे बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेरेगड़ा गांव के पास हुई बाइक दुर्घटना में दो सगे भाई घायल हो गये। घायल भाइयों की पहचान थाना क्षेत्र के पुंडुरलावा गांव निवासी बिगु भुइयां के पुत्र सूरजदेव भुइयां व रूपन भुइयां के रूप में हुई है।

दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर रवि रंजन कुमार ने घायल सूरजदेव भुइयां की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। इस बाइक दुर्घटना में सूरजदेव भुइयां का सिर फट गया है तथा उसके चेहरे के साथ-साथ शरीर के कई अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आयी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई करमा पर्व को लेकर शेरेगड़ा बाजार से आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी कर देर शाम अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही दूसरे वाहन के चपेट में आकर वे एक पेड़ से टकरा गये।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now