बालूमाथ: चतरा संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद कालीचरण सिंह जी का बालूमाथ मंडल कार्यालय में अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया गया। मंडल के अंतर्गत अनेक घटनाओं को देखते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में मृतकों के परिजनों से मिलकर उन सभी गांवों में जाकर सभी मृतक परिवार के घरों में मिले एवं हर सुख दुख में साथ रहने को लेकर आश्वस्त किए।

आस्वस्त करते हुए माननीय सांसद महोदय ने बताया कि जरूरत पड़े तो मुझे तुरंत टेलीफोन करें, मैं चतरा छेत्र का माटी का बेटा हूं। मैं हर सुख- दुख में आपके साथ एवं आपके परिवार के साथ 18 घंटा चतरा क्षेत्र के परिवार के साथ हूं। हमें आपका हर समस्या का निपटारा करना मेरा परम कर्तव्य है्। इस स्थिति में मैं कुछ भी बोलूं इन परिवारों के लिए मेरे पास शब्द कम है। मैं काफी दुखी हूं कि मेरे परिवार के साथ इस तरह की घटना घट रही है जिसकी समस्या का समाधान बहुत पूर्व हो जानी चाहिए थी। जैसा कि आप सभी को मालूम है की कुछ दिन पूर्व मारंगलोईया पंचायत अंतर्गत बिशनपुर गांव के बलबल नदी में अचानक बाढ़ आ जाने की वजह से बकरी चराने गए अनेक बकरियों की नदी में बह जाने एवं तीन व्यक्तियों की नदी में बहने की वजह से मृत्यु हो गई और इसके 2 दिन बाद मुरपा ग्राम के भी दो व्यक्तियों की इसी नदी के दह में डूब जाने की वजह से उन दोनों को भी मृत्यु हो गई। इसके साथ ही देवघर से जल चढाकर आ रहे बालूमाथ के टमटम टोला में बिजली की खंबे से सवारी गाड़ी टकरा गई जिसकी चपेट में आने से पांच व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही जल जाने की वजह से मृत्यु हो गई एवं धाधू पंचायत के शक्ति केंद्र संयोजक पवन यादव के पिता हणेश यादव की भी इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई थी। हणेश यादव के परिजनों से भी मिले इसके साथ ही मुरपा के मनसिंघा निवासी स्वर्गीय भूपेंद्र यादव पिता प्रयाग को उग्रवादियों द्वारा गोली मारकर हत्या की गई थी। उन परिवारों से भी माननीय सांसद महोदय श्रीमान कालीचरण सिंह जी मिले एवं मरंगलोईया के ही मृतक ज्ञानी उरांव पिता धनदेव उरांव की भी चार दिन पहले मृत्यु हो गई थी, उनके घर भी जाकर के मिले इसके साथ ही तेतरियाखाड का विस्थापित परिवारों से मिले एवं समस्या के समाधान के लिए पिंडडारकोम में बैठे जनता की अनेक समस्याएं सुने एवं समस्या का समाधान बहुत जल्द होने का आश्वस्त किए।
