लातेहार: सप्तदिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ, बेलवाड़ीह, नगड़ा, बालूमाथ में 29 जून से शुरू हो रहा है। महायज्ञ में इस बार 5 जुलाई दिन शुक्रवार को कानपुर का अमर तिलकधारी झांकी आ रही है, जो ऐतिहासिक होगा। लातेहार जिले में पहली बार जीवंत झांकी आ रही है।
झांकी के साथ-साथ गायक सरोज लख्खा, पायल बनारसी, विनय मिश्रा आ रहे हैं। जो सभी को भक्ति गानों के साथ झुमाएंगे। उक्त जानकारी सोशल मीडिया प्रभारी विजय प्रसाद ने दी।