---Advertisement---

बालूमाथ: अनियंत्रित हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, दादा की मौत; पोता गंभीर

On: January 11, 2025 2:59 PM
---Advertisement---

राजेश कुमार साव

बालूमाथ: लातेहार जिला अंतर्गत बालूमाथ प्रखंड के ग्राम मनसिंघा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक प्रयाग गोप अपने पोता अमित यादव के साथ आधार वेरिफिकेशन करवाने हेतु मैकक्लुस्कीगंज जा रहे थे।‌ इसी बीच विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही हाइवा ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे दोनों बाइक से गिर गये। जिससे दोनों को काफी चोटें आई। मानवता का परिचय देते मुरपा पिकेट के प्रभारी महोदय होसेन डांग द्वारा दोनो घायलों को अपनी गाड़ी से इलाज हेतु बालूमाथ ले जाया गया। रास्ते में सेवानिवृत्त शिक्षक प्रयाग गोप की मृत्यु हो गई एवं अमित यादव को रिम्स रेफर किया गया।

बालूमाथ मैकक्लुस्कीगंज मुख्य मार्ग दो घंटे के लिए जाम रहा। मौके पर पहुंचे बालूमाथ सीआई अनिल कुमार से ग्रामीणों ने उचित सरकारी योजनाओं के लाभ एवं मुआवजा की मांग किया। साथ ही हाइवा नही चलने देने का अपील भी की और साथ मे ये भी कहा गया कि यदि हाइवा चलती है तो नो इंट्री लगेगा तभी चलने दिया जायेगा।  सीआई अनिल कुमार के आश्वासन के बाद जाम को हटाया दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now