रांची: झारखंड में सादा पान मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध लगेगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के राज्यस्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम में इसकी घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गुटखा के नाम पर सादा पान मसाला की बिक्री प्रतिबंधित होगी।
उन्होंने नशीली दवाओं के बढ़ते प्रचलन पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा कि सादा पान मसाला को भी प्रतिबंधित किया जाएगा, क्योंकि इसके नाम पर दुकानों में खुलेआम गुटखा बेचा जा रहा है।