---Advertisement---

झारखंड में सादा पान मसाला की बिक्री पर लगेगा बैन, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने दिए सख्त निर्देश

On: January 30, 2025 3:01 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड में सादा पान मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध लगेगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के राज्यस्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम में इसकी घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गुटखा के नाम पर सादा पान मसाला की बिक्री प्रतिबंधित होगी।

उन्होंने नशीली दवाओं के बढ़ते प्रचलन पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा कि सादा पान मसाला को भी प्रतिबंधित किया जाएगा, क्योंकि इसके नाम पर दुकानों में खुलेआम गुटखा बेचा जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now