रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में अनधिकृत यूट्यूबर्स और मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। उनका कहना है कि ऐसे तत्व संस्थानों की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं और इनकी पहचान कर उचित कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वास्थ्य अनुदान, रेडियोलॉजी-पैथोलॉजी, डायलसिस, एनसीडी, सीटी स्कैन, एमआरआई, आईईसी, पीएसए प्लांट समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अस्पतालों में मरीजों को इलाज, जांच और दवा की संपूर्ण सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराएं।