---Advertisement---

बालू घाटों से 10 जून से बालू निकासी पर रोक,ऑनलाइन बुकिंग या स्टाकिस्टों से ऐसे मिलेगी

On: June 9, 2024 8:59 AM
---Advertisement---

रांची: नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल ने मानसून के दौरान 10 जून से 15 अक्टूबर के बीच झारखंड के सभी बालू घाटों से बालू निकासी पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर दिया है।इस संदर्भ में खनन विभाग की ओर से सभी DC व DMO को पत्र लिखा गया है।

NGT के आदेश के मुताबिक मॉनसून के दौरान 10 जून से 15 अक्तूबर तक बालू घाटों से बालू की निकासी नहीं होगी। आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।

ऐसे मिलेगी बालू

जेएसएमडीसी की साइट पर ऑनलाइन बुकिंग करा कर प्राप्त कर सकते हैं।इसके अलावा मॉनसून में बालू उपलब्ध कराने के लिए JSMDC ने सभी जिलों में स्टॉकिस्ट लाइसेंस जारी किया है।

स्टॉकिस्ट की ओर से बालू का स्टॉक किया गया है। अब मॉनसून के दौरान स्टॉकिस्टों के माध्यम से या जेएसएमडीसी की साइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कराने से ही बालू मिल सकेगा।सभी जिलों में स्टॉकिस्ट लगातार बालू का स्टॉक कर रहे हैं। जेएसएमडीसी द्वारा चालान दिया जा रहा है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now