---Advertisement---

सरस्वती पूजा को लेकर बारेसाढ़ थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न, अश्लील गाने बजाने पर प्रतिबंध

On: January 29, 2025 10:46 AM
---Advertisement---

लातेहार: बारेसाढ़ थाना परिसर में सरस्वती पूजा एवं मूर्ति विसर्जन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास  ने की, जिसमें थाना स्टाफ, पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


थाना प्रभारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि डीजे पर किसी भी प्रकार के अश्लील और आपत्तिजनक गाने नहीं बजाए जाएंगे। विसर्जन जुलूस में केवल भक्ति गीत और सांस्कृतिक गाने ही बजाने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन की गरिमा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है, और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मूर्ति विसर्जन 3 फरवरी को शाम 5 बजे तक संपन्न करने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगा।

बैठक में उपस्थित ग्रामीणों और पूजा समितियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने का निर्णय लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now