शुभम जयसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– शादी का सीजन चल रहा है ऐसे में आपको अगर मैरिज हॉल की बुकिंग करनी है तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। कम बजट में यहां मध्यम वर्ग के लोग भी अमीरों वाली व्यवस्था के साथ अपने समारोह को यादगार बना सकते हैं। श्री बंशीधर नगर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर सिद्धनाथ प्रसाद के जंगीपुर स्टेशन रोड स्थित नव निर्मित “सिद्धि श्री” बैंक्विट हॉल खोला गया है। जिसका शुभारंभ 14 फरवरी को सरस्वती पूजा के अवसर पर किया गया। मौके पर पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसिमिति सदस्य रामचंद्र केसरी ने संस्थापक डॉ सिद्धनाथ प्रसाद को बधाई देते हुए कहा विवाह भवन ही एकमात्र स्थान है जहां लोग बिना परेशान हुए चिंता मुक्त होकर एक स्थान पर विवाह के सारे कार्यक्रमों को संपन्न कर सकते हैं। सबसे खास बात है कि यह शहर के भीड़भाड़ से हटकर है। यहां पार्किंग की पूरी व्यवस्था से लेकर अतिथियों के ठहरने के पूरे इंतजाम है। वही उन्होंने यहां कि खूबियों की अनेकों अनेक सराहना की साथ ही शादी घर के उज्जवल भविष्य की कामना की और संस्थापक को नए प्रतिष्ठान की शुरुआत के लिए बधाई दिया।
