---Advertisement---

मझिआंव में बंद समर्थकों ने किया तीन घंटे सड़क जाम, बरडीहा में भारत बंद बेअसर

On: August 21, 2024 5:09 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव में भारत बंद का मिला जुला असर देखा गया.बुधवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार पूर्व की तरह खुला रहा.और सरकारी कार्यालय, बैंक व विद्यालय भी खुले रहे.


इधर संविधान में संशोधन के खिलाफ बंद समर्थक भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष ललित राम के नेतृत्व में शुबह सात बजे ब्लॉक मोड़ पर पहुंचे और सड़क जाम कर दिया. इस दौरान बाईपास सड़क से आवागमन जारी रहा. इसके बाद बंद समर्थक दोपहर बारह बजे पुराने अस्पताल के समीप पहुंचे और गढ़वा मंझिआंव मुख्य पथ पर मोटरसाइकिल लगाकर एवं सड़क पर बैठकर जाम कर दिया. इसके बाद लोग नगर पालिका के एक अन्य सड़क से आवागमन करने लगे. जब बंद समर्थकों ने देखा तो जाम स्थल से दो सौ मीटर आगे लोग आवागमन कर रहे हैं तो वे वहां पहुंचे और खरसोता मुखिया प्रतिनिधि बिजय राम के नेतृत्व में लोगों ने दूसरे स्थान पर भी जाम कर दिया.इस दौरान बंद समर्थक भाजपा मुर्दाबाद एवं बाबा साहेब जिंदाबाद,भारतीय संविधान की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे हम करेंगे,, आदि नारे लगा रहे थे.

सड़क जाम तीन बजे तक रहा. जाम खत्म होने के बाद मांगपत्र उपायुक्त गढ़वा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को भेजा गया. इस दौरान पुलिस बल मुस्तैद देखे गए.इस संबंध में जाम स्थल पर मुस्तैद मंझिआंव थाना के प्रभारी थाना प्रभारी संजय सिंह मुंडा ने बताया कि बंद शांतिपूर्ण रहा. और सड़क जाम बारह बजे से तीन बजे तक रहा. इसके बाद बंद समर्थकों ने स्वतः जाम हटा लिया.

इधर बरडीहा प्रखंड मुख्यालय में बंदी का कोई असर नहीं देखा गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ बंद समर्थकों द्वारा बरडीहा के सलगा मोड़ पर प्रदर्शन किया गया.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now