जमशेदपुर: टेल्को आंद्रा समिति में बांग्ला भाषा आमरा सबाई ग्रुप द्वारा विश्व कवि रबीन्द्रनाथ टैगोर का जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया गये है, इस अवसर मुख्य अतिथि योग सम्राट श्रीमान अंशु सरकार पाचुगोपाल बर्नाजीं अनुष्ठान शुभ आरंभ हुआ। कवि गुरु को श्रद्धांजलि के रूप में रबिंद्र संगीत , नृत्य , कविता पाठ आयोजन किया गया था।
। इसमें बच्चों महिलाओं ने हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती गौरी कर एवं स्वपन बनर्जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।