Plane Crash: बांग्लादेश की एयरफोर्स का एक ट्रेनिंग फाइटर जेट सोमवार को राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब F-7 BJI विमान उड़ान अभ्यास के दौरान संतुलन खो बैठा और माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत से जा टकराया। टक्कर के बाद विमान में जोरदार विस्फोट हुआ और आग लग गई। इस हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि 70 घायलों को अस्पतालों में दाखिल कराया गया है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विमान ने दोपहर एक बजकर 6 मिनट पर उड़ान भरी और इसके 24 मिनट बाद एक बजकर 30 मिनट पर क्रैश हो गया।