---Advertisement---

स्कूल पर गिरा बांग्लादेश एयरफोर्स का प्लेन, 19 की मौत; 70 घायल

On: July 21, 2025 11:53 AM
---Advertisement---

Plane Crash: बांग्लादेश की एयरफोर्स का एक ट्रेनिंग फाइटर जेट सोमवार को राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब F-7 BJI विमान उड़ान अभ्यास के दौरान संतुलन खो बैठा और माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत से जा टकराया। टक्कर के बाद विमान में जोरदार विस्फोट हुआ और आग लग गई। इस हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि 70 घायलों को अस्पतालों में दाखिल कराया गया है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विमान ने दोपहर एक बजकर 6 मिनट पर उड़ान भरी और इसके 24 मिनट बाद एक बजकर 30 मिनट पर क्रैश हो गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now