ख़बर को शेयर करें।

कोलकाता: बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद अनवारुल अजीम बुधवार को कोलकाता में मृत पाए गए हैं। वे 12 मई को अपना इलाज कराने के लिए बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल आए थे।

12 मई को भारत आए बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम को आखिरी बार 13 मई की दोपहर को देखा गया था, जब वह दोस्तों के साथ मेडिकल जांच के लिए कोलकाता के पास बिधाननगर स्थित एक घर में गए थे। कोलकाता के बिधाननगर में उनके एक पारिवारिक मित्र के मुताबिक, सांसद ने कहा था, कि वह दिल्ली की यात्रा करेंगे, लेकिन 13 मई के बाद से उनके साथ कोई संपर्क नहीं हो पाया।

बुधवार सुबह उनका शव कोलकाता के न्यू टाउन फ्लैट में मिला है, जिसके बाद हड़कंप मच गया। अजीम बांग्लादेश अवामी लीग से तीन बार के सांसद रहे हैं।

ढाका में तीन गिरफ्तार

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने ढाका में कहा कि सांसद की कोलकाता में हत्या कर दी गई। बांग्लादेश पुलिस ने इस सिलसिले में ढाका में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें शामिल सभी हत्यारे बांग्लादेशी हैं, यह एक सुनियोजित हत्या थी। जल्द ही हत्या के मकसद के बारे में पता लगाया जाएगा। बताया गया है कि कल अजीम के मैनेजर के पास फिरौती के लिए फोन आया था और बड़ी रकम की मांग की गई थी। दोनों देशों की खुफिया रिपोर्टों ने पुष्टि की है कि हत्यारे, सांसद की हत्या कर बांग्लादेश भाग गए थे।

अनवारूल अजीम बांग्लादेश के ट्रांसपोर्ट यूनियन से जुड़े हुई थे। उनका खुद ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है। सूत्रों के मुताबिक, ये सांसद सोने की तस्करी से भी जुड़े हुए थे।