---Advertisement---

भारत को पत्र भेजकर बांग्लादेश ने शेख हसीना को वापस भेजने की मांग की

On: December 24, 2024 9:24 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने भारत सरकार से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की है और इसके लिए पत्र लिखा है। बता दें कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से शेख हसीना 5 अगस्त 2024 से भारत में निर्वासन में रह रही हैं।

बांग्लादेश की ओर से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग पर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने रिएक्शन दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है- हम पुष्टि करते हैं कि हमें प्रत्यर्पण अनुरोध के संबंध में आज बांग्लादेश उच्चायोग से एक नोट वर्बल प्राप्त हुआ है। इस समय, हमारे पास इस मामले पर देने के लिए कोई टिप्पणी नहीं है।

बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय क्राइम ट्रिब्यूनल ने हसीना व उनकी कैबिनेट के दूसरे कई सदस्यों के खिलाफ गिरफ्तारी के वारंट जारी कर चुकी है। शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश में कुल 51 कानूनी मामले दर्ज हैं। इनमें से 42 मामले हत्या के हैं। जो काफी गंभीर हैं। ऐसे में अगर शेख हसीना वापस बांग्लादेश का रुख करती हैं तो उनके खिलाफ दर्ज मामलों में कार्यवाही की जा सकती है। बांग्लादेश पेनल कोड, 1860 के तहत हत्या के जुर्म के लिए मृत्यु दंड तक दिया जा सकता है। तो इसके साथ ही आजीवन कारावास और जुर्माना तक लगाया जा सकता है।

इससे पहले भारत ने अपने विदेश सचिव विक्रम मिसरी को ढाका भेजकर बांग्लादेश के साथ रिश्तों को सुधारने का जो संदेश दिया था, उसे मोहम्मद युनूस ने ताक पर रख दिया है। हसीना की वापसी युनूस सरकार की मांग दोनों देशों के रिश्तों को और तनावग्रस्त कर सकती है। वैसे इस बात की संभावना कम ही है कि भारत इस मांग को स्वीकार करेगा। अब देखना होगा भारत सरकार इस पर क्या फैसला लेती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now