---Advertisement---

बांग्लादेश हिंसा: मशहूर अभिनेता और उसके पिता को भीड़ ने उतारा मौत के घाट

On: August 7, 2024 6:27 AM
---Advertisement---

ढाका: बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर पिछले कई दिनों से जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां अभिनेता शांतो खान और उसके पिता की भीड़ ने पीट पीटकर की हत्या कर दी। अभिनेता शान्तो खान के पिता सलीम खान चांदपुर सदर उपजिला के लक्ष्मीपुर मॉडल यूनियन परिषद के अध्यक्ष थे।

शांतो खान और उनके पिता सलीम बीते सोमवार दोपहर अपने घर से जाते समय फरक्काबाद बाजार में उपद्रव में शामिल हुए थे। इसके बाद ही उनका सामना अचानक एक और भीड़ से हुआ। हालांकि उस समय उन्होंने अपने हथियारों से गोली चलाकर खुद को बचा लिया था, लेकिन बाद में हमलावरों ने शांतो खान और सलीम खान पर जोरदार हमला कर उनकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद से बांग्ला फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों में काफी डर का माहौल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now