ख़बर को शेयर करें।

ढाका: बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर पिछले कई दिनों से जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां अभिनेता शांतो खान और उसके पिता की भीड़ ने पीट पीटकर की हत्या कर दी। अभिनेता शान्तो खान के पिता सलीम खान चांदपुर सदर उपजिला के लक्ष्मीपुर मॉडल यूनियन परिषद के अध्यक्ष थे।

शांतो खान और उनके पिता सलीम बीते सोमवार दोपहर अपने घर से जाते समय फरक्काबाद बाजार में उपद्रव में शामिल हुए थे। इसके बाद ही उनका सामना अचानक एक और भीड़ से हुआ। हालांकि उस समय उन्होंने अपने हथियारों से गोली चलाकर खुद को बचा लिया था, लेकिन बाद में हमलावरों ने शांतो खान और सलीम खान पर जोरदार हमला कर उनकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद से बांग्ला फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों में काफी डर का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *