बांग्लादेश:मशहूर रॉक सिंगर जेम्स के शो कट्टरपंथियों के द्वारा जबरदस्त उत्पाद मचाए जाने की खबर है। जिसके कारण उनका कॉन्सर्ट उस वक्त अचानक रद्द करना पड़ा, जब खुशियों से भरा एक म्यूजिक इवेंट देखते ही देखते हिंसा में बदल गया।
फरीदपुर डिस्ट्रिक्ट स्कूल में आयोजित यह कार्यक्रम स्कूल की 185वीं सालगिरह के मौके पर रखा गया था, लेकिन परफॉर्मेंस शुरू होने से पहले ही माहौल बिगड़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक ग्रुप ने एंट्री न मिलने पर जबरदस्ती वेन्यू में घुसने की कोशिश की। देखते ही देखते स्टेज पर ईंटें और पत्थर फेंके जाने लगे, जिससे वहां मौजूद छात्र और दर्शक घबरा गए।
कॉन्सर्ट में हिंसा कैसे और भड़की?
आयोजकों के अनुसार, परफॉर्मेंस शुरू होने से कुछ देर पहले कुछ “बाहरी लोग” जबरदस्ती अंदर घुसना चाहते थे। जब उन्हें रोका गया, तो उन्होंने गुस्से में आकर स्टेज की ओर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। हालात इतने बिगड़ गए कि छात्रों को खुद आगे आकर विरोध करना पड़ा।
कितने लोग घायल हुए और हालत कैसी है?
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना में कम से कम 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 15 से 20 छात्र शामिल बताए जा रहे हैं। अफरा-तफरी के दौरान कुछ छात्रों को सिर और हाथ में चोटें आईं। घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया।
जेम्स का शो आखिर क्यों कैंसिल किया गया?
स्थिति को नियंत्रण में लाने के बाद भी सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रही। रात करीब 10 बजे, आयोजन समिति के संयोजक मुस्तफिजुर रहमान शमीम ने फरीदपुर के डिप्टी कमिश्नर के निर्देश पर आधिकारिक रूप से घोषणा की कि जेम्स की परफॉर्मेंस रद्द की जा रही है। यह फैसला किसी बड़े हादसे को रोकने के लिए लिया गया।
सालगिरह प्रचार और मीडिया उपसमिति के प्रमुख राजिबुल हसन खान ने कहा, “हमने कॉन्सर्ट के लिए पूरी तैयारी की थी। लेकिन हमें अब तक समझ नहीं आ रहा कि हमला किसने किया और क्यों किया।” उनका कहना है कि यह हमला पूरी तरह से अप्रत्याशित था और इससे कार्यक्रम की सारी मेहनत पर पानी फिर गया।
जेम्स कौन हैं और यह शो क्यों खास था?
जेम्स, जिन्हें नगर बाउल के नाम से भी जाना जाता है, बांग्लादेश के सबसे लोकप्रिय रॉक म्यूजिशियनों में से एक हैं। उनका असली नाम फारूक महफूज अनम है। भारत में भी वे बॉलीवुड फिल्म ‘गैंगस्टर’ के सुपरहिट गाने “भीगी भीगी” के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में यह कॉन्सर्ट छात्रों और म्यूजिक लवर्स के लिए बेहद खास माना जा रहा था। एक तरफ जश्न का माहौल था, दूसरी तरफ अचानक हिंसा ने सब कुछ बदल दिया। जेम्स का कॉन्सर्ट रद्द होना सिर्फ एक शो का खत्म होना नहीं, बल्कि इवेंट सिक्योरिटी पर एक बड़ा सवाल भी है।














