---Advertisement---

बैंक ग्राहकों को सतर्क रहने की अपील, फर्जी लेटर हेड और हस्ताक्षर से हो रहा KYC फ्रॉड

On: September 10, 2025 3:18 PM
---Advertisement---

रांची: बैंक ग्राहकों को एक नए तरह के फ्रॉड से सतर्क रहने की जरूरत है। साइबर ठग अब बैंकों के नाम पर लेटर हेड जारी कर रहे हैं, जिस पर किसी फर्जी “आशुतोष सिंह, कंपनी सेक्रेटरी” का हस्ताक्षर किया गया है। इन लेटरों में ग्राहकों से कहा जा रहा है कि वे अपना KYC (Know Your Customer) अपडेट करें।


इन लेटरों के साथ ग्राहकों को ई-मेल या एसएमएस भी भेजे जा रहे हैं। इसमें लिंक पर क्लिक करने, किसी key को प्रेस करने या रिप्लाई करने के लिए कहा जाता है। ऐसा करने पर ठग ग्राहक के मोबाइल/कंप्यूटर तक पहुंच बना लेते हैं और बैंकिंग डिटेल्स चोरी कर खाते से पैसे साफ कर सकते हैं।

बैंकिंग विशेषज्ञों के अनुसार, बैंक कभी भी ई-मेल या एसएमएस में लिंक भेजकर KYC अपडेट करने को नहीं कहता। यदि KYC अपडेट करना जरूरी है, तो ग्राहक को सीधे बैंक शाखा जाकर ही यह प्रक्रिया पूरी करनी होती है। किसी भी हालत में संदिग्ध मेल या मैसेज का जवाब न दें और तुरंत उसे डिलीट कर दें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now