ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

बिहार:- प्रदेश में हर्ष फायरिंग से होने वाली दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। हर्ष फायरिंग को लेकर कड़े कानून का भी प्रावधान है, लेकिन कानून का उल्लंघन धड़ल्ले से चल रहा है। इसी कड़ी में एक और बड़ी वारदात सामने आई है, जहां बारात में शामिल एक बैंक मैनेजर की हर्ष फायरिंग में मौत हो गई। बाद में आरोपियों ने शव को एक कार में रखा और फरार हो गए।

वहीं, इस घटना के बाद मृतक की पहचान अमित कुमार (26) के रूप में हुई है। मृतक एक निजी बैंक के दिल्ली स्थित क्नाॅट प्लेस ब्रांच में मैनेजर के पद पर तैनात थे। अमित अपने दोस्त शुभम की शादी समारोह में शामिल होने के लिए नौबतपुर पहुंचे थे। यहां से वे बारात के साथ जहानाबाद के काको गये।काको में हर्ष फायरिंग में उन्हें गोली लग गई। अमित की मौत होने के बाद गोली चलाने वाले आरोपित शव को गाड़ी में रखकर मसौढ़ी तक ले आये। फिर शव को ड्राइविंग सीट पर रखकर, शव को बकायदा सीट बेल्ट भी लगाया ताकि शव गिरे नहीं। इसके बाद सभी भाग निकले। कार की पिछली सीट पर भी खून के निशान मिले हैं।

घटना की प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का दावा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों की पहचान कर ली गई है। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। फिलहाल सभी आरोपित फरार हैं। पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।