---Advertisement---

सिसई: किसानों को ऋण देने पर आना-कानी कर रहे बैंक, किसानों की मुश्किलें बढ़ीं

On: January 9, 2025 11:41 AM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई: एक तरफ सरकार कहती है कि किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए बैंक ऋण दें। दूसरी तरफ बैंक किसानों को ऋण देने में आना कानी कर रही है। चूंकि भारत कृषि प्रधान देश है। यहां किसान मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा।लेकिन सिसई प्रखंड के झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक सरकार के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा है।

प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण किसानों को बैंक के द्वारा इन दिनों कृषि ऋण नहीं दिया जा रहा है। जिससे किसान वर्ग काफी परेशान हैं।बैंक अगर इस तरह से किसानों के साथ अन्याय करेंगे तो फिर किसान जाएंगे तो जाएंगे कहां। चूंकि किसान साल भर खेती करता है। जिससे उसकी आजीविका चल पाती है। अभी किसानों को विभिन्न प्रकार की खेती करने का समय है। ऐसे समय मे केसीसी ऋण नहीं देना किसानों के लिए मुश्किल पैदा करता है। ऋण के लिए किसान आये दिन बैंक का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें ऋण नही मिल रहा है।

इस संबंध में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक सिसई शाखा के बैंक प्रबंधक संतोष कुमार पाण्डे से पूछे जाने पर उनका कहना है कि सिसई प्रखंड में काफी किसानों का केसीसी ऋण खाता एनपीए हो चुका है। उसे सुधार करने मे लगे हुए हैं। जबतक उसमें सुधार नही हो जाता है, तब तक हम किसी किसान को ऋण नही दे सकते हैं।अगर देंगे भी तो पांच से दस हजार उससे ज्यादा नही। ये प्रबंधक का दादागिरी नहीं तो और क्या है। पांच दस हजार ऋण लेकर किसान करेगा भी तो क्या, जब उस राशि से खेती ही नही हो पायेगा। वहीं किसानों ने सरकार से बैंक द्वारा ऋण दिलाने की मांग की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now