ख़बर को शेयर करें।

बरडीहा (गढ़वा): बरडीहा प्रखंड के हाई स्कूल के समीप सीआरपी-ईपी (कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन-इंटरप्राइज प्रमोशन)  एवं सक्रिय जेएसएलपीएस महिलाओं ने एक बैठक की। बैठक में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष का चयन किया गया। अध्यक्ष प्रतिमा देवी ने कहा कि सीआरपी ईपी एवं सक्रिय जेएसएलपीएस कैडर महिला झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी केंद्र संघ गढ़वा झारखंड से कहना है कि जिससे हम सभी महिलाएं वर्ष 2019 से कार्य कर रही हैं। जिसमें काम करते हुए पूरे 5 वर्ष हो चुके हैं। उसके 10 वर्ष से मुफ्त में काम करते आई हूं‌। वर्तमान में हम सभी का सीआरपी ईपी मानदेव 3500 रुपए और सक्रिय जेएसएलपीएस कैंडर महिला का मानदेय ₹1500 मानसिक मानदेय मिलता है जो हमारे कार्य के अनुसार संताेजनक नहीं है।

यह सोचने का विषय है कि 1500 और ₹3500 प्रत्येक माह में हम दिन-रात कार्य करना पड़ता है और 10 से 12 समूह के संचालन एवं उसके कार्य में उपयोग होने वाले सभी प्रकार का बैठक तथा सभी प्रकार के रजिस्टर को तैयार करने की जिम्मेवारी भी होती है। साथ में सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को गांव-गांव में प्रचार-प्रसार करने आदि की जिम्मेवारी भी दी जाती है। जिसको हम लोग पूर्व से ही गांव की जनता के बीच चुनाव का प्रचार-प्रसार करती हूं। सभी सीआरपी ईपी एवं सक्रिय जेएसएलपीएस महिलाओं को उचित एवं संतोषजनक मानदेय, कम से कम मनरेगा के मजदूर को एक दिन में मिलने वाली मजदूरी के समान दिया जाए। उसके हिसाब से भी हो जाता तो हम लोग काम में अपना योगदान देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर इस कार्य से सरकार के द्वारा मानदेय नहीं बढ़ाया जाता है तो हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *