---Advertisement---

बरडीहा: दो शराब भट्ठी ध्वस्त, 35 क्विंटल जावा-महुआ नष्ट

On: December 8, 2025 11:30 AM
---Advertisement---

गढ़वा: रविवार को सदर एसडीएम संजय कुमार ने बरडीहा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब निर्माण की मिल रही शिकायतों के आधार पर सघन छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान लोका गांव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब निर्माण का अड्डा मिला, जहां मिनी-फैक्ट्री की तरह वर्षों से यह अवैध कारोबार संचालित हो रहा था।

एसडीएम की टीम को स्थल तक पहुँचने के लिए पैदल नदी पार कर लंबा रास्ता तय करना पड़ा। मौके पर दो बड़ी भट्ठियाँ ध्वस्त की गईं तथा दो दर्जन से अधिक बड़े ड्रमों में भरी अर्ध-निर्मित जावा–महुआ शराब बरामद हुई। इनमें से करीब 10 ड्रम जमीन में गाड़कर छुपाए गए थे, जिन्हें बाहर निकालकर नष्ट कराया गया। कुल मिलाकर लगभग 35 क्विंटल जावा–महुआ नष्ट किया गया।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह अवैध कारोबार पिछले चार–पाँच वर्षों से चल रहा था और यहां से पूरे क्षेत्र में शराब की आपूर्ति की जाती थी। एसडीएम के पहुंचते ही अवैध कारोबारी वहां से फरार हो गए। गांव के लोग शुरू में जानकारी देने से हिचकिचाए, जिसके बाद एसडीएम ने आबकारी विभाग और पुलिस अधिकारियों को विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए शामिल व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बाद में मिली स्थानीय जानकारी के आधार पर बसंत पासवान, पिंटू पासवान और संतोष पासवान के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है।

एसडीएम ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर वर्षों से अवैध शराब निर्माण का जारी रहना गंभीर चिंता का विषय है। भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों या कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।

छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और अधिकतर ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। एसडीएम ने कहा कि अवैध शराब ग्रामीण क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था तथा सामाजिक स्वास्थ्य दोनों के लिए चुनौती है, इसलिए ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now