जमशेदपुर: बारीगोड़ा और जोजोबेड़ा रेलवे फाटक नंबर 138 पर ओवरब्रिज की मांग को लेकर बस्ती विकास संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक अरुण राठौर से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द ओवरब्रिज बनाने की मांग की।
बस्ती विकास संघर्ष समिति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि इस मौके पर डीआरएम अरुण राठौर ने कहा जनता की मांगों को अनदेखा नहीं किया जा सकता है और बहुत जल्द ही ओवरब्रिज बनाने की आश्वासन देते हुए, उन्होंने यह भी कहा कि आम आवाम को कम से कम नुकसान हो। इसपर सरकार का स्पष्ट निर्देश है। विभागीय इस जोन के अधिकारियों को जांच का निर्देश देते हुए सहयोगात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। इस मौके परपूर्व में जनसमर्थन के लिए कराए गए हस्ताक्षर एवं हस्ताक्षर युक्त बैनर भी विभाग को उपलब्ध कराया गया।
बता दें कि इसके पहले 24/07/2023 सोमवार उपायुक्त कार्यालय में बस्ती विकास संघर्ष समिति के द्वारा ओवरब्रिज निर्माण के लिए पूर्व उपायुक्त महोदया एवं सांसद को एक मांग पत्र सौंपा गया था।
एक ही नारा, एक ही मांग,
जल्द हो ओवरब्रिज निर्माण
रेल ओवरब्रिज की मांग को लेकर पिछले दिनों 18/07/23 को बारीगोडा रेलवे फाटक के पास बैनर एवं रजिस्टर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था, जिसमें बारीगोडा रेल फाटक से गुजरने वाले इस क्षेत्र की जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
यहां दो दो रेलवे फाटक होने के वजह से प्रतिदिन रेलगाड़ी के अत्यधिक आवाजाही से अधिकांश समय फाटक बंद रहने पर इस क्षेत्र की बड़ी आबादी, मजदूर , स्कूली बच्चों, राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विगत कुछ महीने पहले एक मरीज की फाटक बंद रहने से मृत्यु हो गई थी। इसके पूर्व भी ऐसी घटना घट चुकी है।
पिछले वर्ष ओवरब्रिज के लिए सांसद विद्युत वरण महतो एवं पूर्व डी.आर.एम. सीकेपी के श्री साहू जी ने इस रेलवे फाटक का विजिट भी किया गया था।
मंडल रेल प्रबंधक चक्रधरपुर कार्यालय में ज्ञापन देने के लिए छः सदस्यों वाली प्रतिनिधिमंडल में बस्ती विकास संधर्ष समिति के अध्यक्ष शिवजी प्रसाद, उ.प. गदडा पंचायत के मुखिया सुनीता नाग, महामंत्री शैलेन्द्र सिन्हा, विनोद कुमार सिंह, वेद प्रकाश, विरेन्द्र प्रसाद सिंह ये सभी लोग का महत्वपूर्ण योगदान रहा।