---Advertisement---

BCCI ने खिलाड़ियों को पत्नियों को साथ ले जाने पर लगाई पाबंदी, भारत के लगातार खराब प्रदर्शन को देख लिया फैसला

On: January 14, 2025 10:08 AM
---Advertisement---

BCCI New Rules: भारतीय क्रिकेट टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला लिया है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का मौका खोना पड़ा। एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर भारत का विदेशी दौरा 45 दिन या फिर उससे अधिक का होता है, तो खिलाड़ी का परिवार 14 दिनों से अधिक समय तक उनके साथ नही रह सकता है। बोर्ड की नई गाइडलाइन के मुताबिक खिलाड़ियों की पत्नियां अब पूरे दौरे के दौरान उनके साथ नही रह सकेंगी।

BCCI ने टीम इंडिया की हार के बाद एक मीटिंग आयोजित की थी। शनिवार को मुंबई में हुई मीटिंग में हेड कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर और कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद रहे। बोर्ड का मानना है कि लंबे समय तक परिवार के साथ रहने से खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावित होता है, खासकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान, कई खिलाड़ियों की पत्नियां और परिवार पूरे दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद थे।

BCCI ने यह भी तय किया है कि टीम के सभी सदस्य अब केवल टीम बस से ही यात्रा करेंगे। व्यक्तिगत रूप से यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। हाल ही में विराट कोहली को कुछ सीरीज में अलग यात्रा करते देखा गया था, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। बोर्ड का मानना है कि एक साथ यात्रा करने से टीम के भीतर एकता और समन्वय बेहतर होगा।इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बीसीसीआई वेरिएबल पे सिस्टम लागू करने पर विचार कर रहा है। जिसके चलते लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती की जा सकती है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बीसीसीआई वेरिएबल पे सिस्टम लागू करने पर विचार कर रहा है। जिसके चलते लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती की जा सकती है।

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और उनकी सपोर्ट स्टाफ टीम, जिसमें अभिषेक नायर, मोर्ने मोर्कल और रयान टेन डोशाटे शामिल हैं, के प्रदर्शन की आलोचना हो रही है। घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट हार के बाद BCCI ने सपोर्ट स्टाफ के कार्यकाल को अधिकतम तीन वर्षों तक सीमित करने का फैसला किया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now